Kanpur । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज fatehpurvaa मोड़ से bhadasa गांव तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क पर लगने वाले ईंट व अन्य सामग्री की गुणवत्ता बहुत ही खराब है।इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत काम रूकवाते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता PWD की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा पंचायत भवन, सरसौल व उसमें संचालित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया गयाl पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित लोगों से पूछा कि उनके परिजनों की मृत्यु होने के उपरांत वरासत व खतौनी में नाम दर्ज है या नहीं l इस पर उन्हें बताया गया कि कुछ लोगों के नाम वरासत में नहीं दर्ज है lइस पर जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले एक साल में कितनी मृत्यु हुई, कितने का नाम वरासत व खतौनी में दर्ज है इत्यादि की उसकी पूरी लिस्ट आज ही बनाकर मुझे प्रेषित करें और जिनका नाम नहीं दर्ज है उनका नाम भी आज ही दर्ज कराया जाएl
पंचायत भवन, सरसौल के निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से उनके क्षेत्र में साफ – सफाई न किए जाने की भी शिकायत कीl इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित जिला पंचायती राज अधिकारी को समस्या के निराकरण के निर्देशl जिलाधिकारी के द्वारा किए गए उक्त समस्त निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें l