Kanpur । अपना दल एस युवा मंच के जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने बनारस प्रशासन एवं कानपुर चकेरी पुलिस टीम को एक सप्ताह में गुमशुदा लड़के को सुरक्षित ढूंढने की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस की मेहनत और सर्विलांस टीम के सहयोग से संभव हुई। आज बनारस प्रशासन एवं चकेरी सनिगवां चौकी में पुलिस टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
चौकी प्रभारी भरत पाठक, एसआई सुनील कुमार, सुशील कुमार साइबर सेल, बनारस प्रशासन के निर्भय सिंह चौकी इंचार्ज, आलोक रंजन और अनुराग यादव ने टीम को माला और फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया।पीड़ित परिवार के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली और उन्होंने अभय गुप्ता एवं उनकी टीम को आभार व्यक्त किया।
अभय गुप्ता ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे और उनकी टीम हमेशा सभी के हित के लिए तत्पर रहेंगे।समारोह में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, जिला महामंत्री परमानंद पटेल, जिला महासचिव राहुल तिवारी और छावनी अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल उपस्थित रहे।