Kanpur । चलती ट्रेनों और आउटर पर यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के खिलाफ जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की है। कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने गुरुवार तड़के विशेष अभियान के दौरान दो शातिर चोरों राहुल तिवारी (निवासी चित्रकूट) और राहुल यादव (निवासी बांदा) को हैरिसगंज पुल के पास संदिग्ध गतिविधि के दौरान गिरफ्तार किया।
जीआरपी टीम ने दोनों के कब्जे से करीब एक लाख रुपये मूल्य के दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्टेशन आउटर पर ट्रेनों के धीमी होने पर यात्रियों के हाथ से मोबाइल या बैग झपट लिया करते थे और बाद में उन्हें ऊंचे दाम पर बेच देते थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में की गई।


