Kanpur । मोबाइल खोने का दर्द हर किसी ने कभी न कभी महसूस किया है ।लेकिन जब वही मोबाइल महीनों बाद सुरक्षित लौट आए तो चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही नजारा सोमवार को कानपुर कमिश्नरेट में देखने को मिला।जब डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सर्विलांस टीम ने 101 चोरी और गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे।

मोबाइल पाते ही पीड़ितों के चेहरे पर राहत और मुस्कान दोनों झलक उठी। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनका भरोसा और मजबूत कर दिया।
इस कार्यवाही में सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार के साथ उनकी टीम लव कुश मिश्रा, धर्मेन्द्र तिवारी, नवीन कुमार और राहुल अग्रहरि ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन और डीसीपी के प्रयासों से यह संभव हो सका।
मौके पर मौजूद मोबाइल स्वामियों ने न केवल पुलिस टीम की सराहना की बल्कि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और गहरा करते हैं।

