Saturday, October 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : खोए मोबाइल की वापसी पर मुस्कुराए चेहरे

Kanpur : खोए मोबाइल की वापसी पर मुस्कुराए चेहरे

Kanpur । मोबाइल खोने का दर्द हर किसी ने कभी न कभी महसूस किया है ।लेकिन जब वही मोबाइल महीनों बाद सुरक्षित लौट आए तो चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही नजारा सोमवार को कानपुर कमिश्नरेट में देखने को मिला।जब डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सर्विलांस टीम ने 101 चोरी और गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे।

#kanpur

मोबाइल पाते ही पीड़ितों के चेहरे पर राहत और मुस्कान दोनों झलक उठी। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनका भरोसा और मजबूत कर दिया।

इस कार्यवाही में सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार के साथ उनकी टीम लव कुश मिश्रा, धर्मेन्द्र तिवारी, नवीन कुमार और राहुल अग्रहरि ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन और डीसीपी के प्रयासों से यह संभव हो सका।

मौके पर मौजूद मोबाइल स्वामियों ने न केवल पुलिस टीम की सराहना की बल्कि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और गहरा करते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...