ऑपरेशन सिंदूर कप के दौरान डा.स्टेनली ब्राउन ने निभायी थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में 29 जून को सेना एकादश और सांसद एकादश के मध्य खेले गये सिंदूर कप क्रिकेट मैच के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए फिजियो डा.स्टेनली ब्राउन को कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों को सराहा है।
पुलिस कमिश्नर द्वारा सौंपे गये प्रशस्ति पत्र में ग्रीन पार्क के फिजियो को ऑपरेशन सिंदूर कप मैच के दौरान सीनियर अधिकारियों और माननीय सांसदों को फिजियोथिरेपी प्रोटोकॉल के तहत दी गयी सेवाओं की जमकर तारीफ की गयी है। गौरतलब है कि उक्त मैच के दौरान शहर में काफी भारी बारिश हुई थी।
टी-20 प्रारूप में होने वाला मैच बारिश के चलते 12 ओवर का खेला गया था। जिसमें सेना एकादश में 9 विकेट से जीत हासिल की थी। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को नाबाद 50 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।