Kanpur । चकेरी काशीराम अस्पताल दवा लेने गए व्यक्ति के साथ हुई थी टप्पे बाजी की घटना एटीएम से पैसा निकालने गए और टप्पे बाजी का शिकार हो गए ।शुक्लागंज के आदर्श नगर निवासी विनय प्रकाश त्रिपाठी के13 सितंबर की सुबह वह पत्नी की दवा लेने के लिए कांशीराम अस्पताल आये थे।
दवा खरीदने के लिए वह पास के एटीएम में गये। जहां पर मशीन ऑपरेट करने के बाद रकम नहीं निकली। तभी उन्होंने बाहर खड़े युवक से मदद मांगी। इस पर युवक ने उनका कार्ड मशीन में लगाकर रकम निकालने का प्रयास किया। लेकिन रकम नहीं निकली।
फिर युवक ने विनय प्रकाश को बातों में फंसाकर उनका कार्ड बदल दिया और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। इसके बाद विनय प्रकाश वहां से चले गये। इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर चार बार में 33 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रतापगढ़ के पूरे ह्ड्डा निवासी अंसार अहमद और प्रतापगढ़ के ग्राम सराय मखई निवासी मोहम्मद वसीम को श्याम नगर स्थित शताब्दी उद्यान के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है विधि कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।