26 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तैनाती, स्टंटबाजी व नशेबाजी पर जीरो टॉलरेंस
Kanpur । नववर्ष पर शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर स्थिति की निगरानी करेंगे।
पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर के 26 स्थानों को अधिक संवेदनशील चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में वाहनों की सघन चेकिंग, पैदल गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए कुछ मार्गों पर वाहन संचालन प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सहयोग करें।
नववर्ष की रात किसी भी प्रकार की स्टंटबाजी, नशे में वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस उद्देश्य से विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो रातभर सक्रिय रहेंगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहरभर में सुरक्षा के मद्देनज़र लगातार पेट्रोलिंग, चेकिंग और सीसीटीवी निगरानी जारी रहेगी, ताकि लोग निश्चिंत होकर परिवार के साथ नववर्ष का स्वागत कर सकें। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और उत्सव को जिम्मेदारी के साथ मनाएं।


