Kanpur ।बेसिक शिक्षा विभाग की पीएम श्री जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 28 फरवरी को किदवई नगर स्थित स्वः रतनलाल शर्मा स्टेडियम में आयोजित होगी।यह जानकारी जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने दी।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 23 विद्यालय के 184 बच्चे प्रतिभाग करेंगे और लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, चार सौ, सौ, दो सौ मीटर दौड़ व रिले दौड़ आदि खेलो में अपना दमखम दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रतिभाग कराने तथा सफल बनाने के लिए ब्लाक पीटीआई और खेल अनुदेशकों साथ तैयारी कर ली गयी है।इस अवसर पर राजेश यादव,सुरेश गौर,रत्नेश द्विवेदी,श्याम मिश्रा,संजय तिवारी,मंजूलता,अंजू यादव,विनीता दुबे कुलविंदर भल्ला आदि उपस्थित रहे।