Kanpur ।अमरोहा में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता 12 व 14 फरवरी कोवहुई। इसमें कानपुर की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।प्रतियोगिता में कानपुर के राजनारायण एकेडमी के सुपर हैवीवेट के पहलवान अवनीश ने 97किलो. भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
तो 74किलो. भार वर्ग में जाहिद हाशमी ने रजत पदक, 57किलो. भार वर्ग में प्रदीप कुमार और 92किलो. भार वर्ग में युवराज बाजपेई ने कांस्य पदक जीता। इस उपलिब्ध पर कोच राम सजन यादव, क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क विजय कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, मनोज बाबू समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी।