Monday, January 6, 2025
HomeखेलKanpur : राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते पदक

Kanpur : राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते पदक

Kanpur । इंडियन एथलेटिक्स के तत्वावधान में रविवार को 58वीं यूपी राज्य वार्षिक क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें 35 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गैरिसन ग्राउंड में हुई चैंपियनशिप का शुभारंभ टीएसएच के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने किया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
यूपी एथलेटिक्स के सचिव देवेश दुबे, ओईएफ के प्रिंसिपल मोहित दुबे आदि मौजूद रहे।प्रतियोगिता के परिणाम :-पुरुष वर्ग में 10 किमी. दौड़ में बागपत के आरिफ अली ने स्वर्ण पदक, बरेली के राकेश कुमार ने रजत पदक और मुजफ्फरनगर के फारुक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। अंडर-20 पुरुष वर्ग के 8 किमी. दौड़ में प्रतापगढ़ ने तौसीफ अहमद ने स्वर्ण पदक, इटावा ने मोहित कुमार ने रजत पदक और इटावा के वीरू नौशान ने कांस्य पदक जीता।
#kanpur
अंडर-18 बालक वर्ग की 6 किमी. दौड़ में मऊ ने विशाल यादव ने स्वर्ण पदक, सीतापुर के विकास ने रजत और बरेली ने शिवनारायण राजभर ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 बालक वर्ग के दो किमी. दौड़ में बलिया के अभिषेक कुमार ने स्वर्ण पदक, फिरोजाबाद आशीष गुर्जर ने रजत पदक और आजमगढ़ के उत्कर्ष यादव ने कांस्य पदक जीता।महिला वर्ग की 10किमी. दौड़ में शामली की नेहा पवार ने स्वर्ण पदक, संभल की गंगा ने रजत पदक और कन्नौज की नूराजा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-20 महिला वर्ग की 6 किमी. दौड़ में सीतापुर की सोनी देवी ने स्वर्ण पदक, शामली की तनुजा राठी ने रजत पदक और गोरखपुर की सुनीता ने कांस्य पदक जीता। अंडर-18 बालिका वर्ग की 4किमी. दौड़ में बलिया की निधि प्रजापति ने स्वर्ण पदक, चंदौली की श्वेता ने रजत पदक और कन्नौज की रचना ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 बालिका वर्ग की 2 किमी. दौड़ में संभल की गार्गी ने स्वर्ण पदक, फिरोजाबाद की रीना ने रजत पदक और फिरोजाबाद की खुशी राय ने कांस्य पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...