बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला औनपचारिक वनडे मैचों में हजारों दर्शका का उत्साह देखकर दिखे गदगद,एजीएम तक अरविंद ही यूपीसीए के सचिव
Kanpur । ग्रीन पार्क में खेली जा रही भारत और आस्ट्रेलिया ए वऩडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो-तीन खिलाडि़यों को 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे में जगह मिलेगी। यह बात शुक्रवार को यहां खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा। एशिया कप में ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बारे में श्री शुक्ला ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

उन्होंने केवल इतना ही कहा कि यह मामला आईसीसी के पास पहुंच चुका है जल्द ही इस पर निर्णय होगा।
ग्रीन पार्क में चल रहे औनपचारिक वनडे मैचों में हजारों दर्शका का उत्साह देखकर गदगद दिखे बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि कानपुर में मैच कराने को लेकर हमेशा उनकी प्राथमिक्ता रहती है लेकिन यहां होटलों की कमी, रात में फ्लाइट लैंड न हो पाने व भारी-भरकम किराये को लेकर दिक्कत आती है।
इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम व स्टेडियम की क्षमता भी काफी कम है। वहीं लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में यह खामियां आड़े नहीं आती जिसकारण हम उसे प्राथमिक्ता देने पर मजबूर हो जाते है।
ग्रीन पार्क में पहले वनडे में शतक लगाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी तथा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चयन को लेकर श्री शुक्ला ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को आगामी दौरे में मौका मिलेगा। हालांकि यह काम चयनकर्ताओं का है जिसका फैसला उन्हें करना है।
अब आईपीएल में नहीं दिखेगा कोई दूसरा वैभव सूर्यवंशी, 14 रणजी मैच खेले खिलाड़ी को मिलेंगे एक करोड़
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने फैसला किया है कि जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के 14 मैच खेला होगा उसे एक करोड़ रुपए की धनराशी दी जायेगी। इसमें उन खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी जो वर्तमान में इस ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इस बार से एक नया नियम लाया है जिसके तहत अंडर-19 का कोई भी खिलाड़ी अब बिना बोर्ड ट्रॉफी खेले हुए आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेगा। इसका सबसे बड़ा उदाहऱण वैभव सूर्यवंशी है, जिसने 14 वर्ष की आयु में इस साल आईपीएल में हिस्सा लिया।
बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है यूपीसीए, आरोप निराधार
पिछले दिनों यूपीसीए के नाम से एक नया संघ बना जिसने उनका लोगो भी प्रयोग करते हुए उल्टा संघ को प्रयोग न करने की चेतावनी दी। इस पूरे प्रकरण पर राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीसीए काफी वर्षों से बीसीसीआई का स्थायी सदस्य रहा है। जो लोग हमारे नाम व लोगो को अपना बता करे रहें, उन्हें ज्ञात होना चाहिये कि बोर्ड व सुप्रीम कोर्ट तक हमारे पक्ष में निर्णय दे चुका है।
यूपीसीए से जुडे कुछ लोगों के भी इस पूरे प्रकरण में शामिल होने की जानकारी मिली थी लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि हमारी छवि को धूमिल करने की उनकी कोशिश व्यर्थ है। हम हमेशा प्रदेश के क्रिकेट को बढ़ाने की ओर अग्रसर रहेंगे। वाराणसी में भी क्रिकेट स्टेडियम 80 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है उम्मीद है कि अगले साल वहां अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिलेगी।
एजीएम तक अरविंद ही यूपीसीए के सचिव
यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म होने की चर्चाओं को खारिज करते हुए लाइफ टाइम मेम्बर व पूर्व सचिव राजीव शुक्ला ने कहा कि इस बार बीसीसीआई एजीएम देर से हुई जिस कारण सितम्बर में होने वाली हमारी एजीएम भी अभी तक नहीं हो सकी है। संभवतः यह 30 अक्टूबर को होगी। वैसे भी कार्यकाल पूरा होने के बाद 45 दिन का समय रहता है इसलिए एजीएम तक अरविंद ही यूपीसीए के सचिव हैं।