Kanpur । राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन साकीयो के बैनर के स्पोर्ट्स बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मंगलवार को आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ कानपुर के तत्वावधान में ब्रांच वन जरौली फेस टू और ब्रांच टू रतनलाल नगर में यह सम्मान खिलाड़ियों को सौंपा गया।
संस्था के हेड राज प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि सभी पास खिलाड़ियों को परिणाम बताया गया। इसके बाद सभी को मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव, दीपू अग्निहोत्री, देव प्रकाश, अर्चना वर्मा ने सभी पास खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर कोच अनन्या पाल व टीम मैनेजर श्लोक कुमार गौर ने सभी पास खिलाड़ियों को बेल्ट पहना कर प्रोन्नत किया।
यह रहे परिणाम—
येलो बेल्ट पास खिलाड़ी—कृष्णा मेहता, ऑरेंज बेल्ट पास खिलाड़ी में अलीशा सिंह, ग्रीन बेल्ट पास खिलाड़ी में आद्रीका, सिमरन, निहारिका, ब्लू बेल्ट पास खिलाड़ी में अक्सा, आयुष्मान, अध्या, काव्यांश, पर्पल बेल्ट पास खिलाड़ी में हर्षिका, आयुष, युवराज, कृष्णा, रेड बेल्ट पास खिलाड़ी में अनुराग, अध्विका, कृष्णा यादव, ब्राउन बेल्ट पास खिलाड़ी में अर्शिका, शिवन्या, अभिषेक, अय्याश, युवराज, नमिस, दृष्टि, आयुष सिंह, प्रज्ञान रहे।