Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का तीसरा सत्र 17 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रारंभ होगा। इसके लिए सभी टीमों ने अपने-अपने घरेलू मैदानों पर अभ्यास कैंप लगाए हैं। इसमें जेके ग्रुप ने अपनी टीम काशी रुद्रास का अभ्यास कैंप 10 से 13 अगस्त तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में लगाया है।

इसमें रविवार को पहले दिन खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास कर अपने इरादे एकबार फिर से ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जाहिरए किए। काशी रुद्रास ने पहले सत्र की ट्रॉफी अपने नाम की थी।ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले दिन मुख्य कोच ध्रुव सिंह, गेंदबाजी कोच उबैद कमाल और फिल्डिंग कोच अर्जुन सिंह की देखरेख में टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। सबसे पहले कोच की देखरेख में सभी खिलाड़ियों ने हल्का वार्मअप किया। इसके बाद रनिंग और फिर नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी, गेंदबाजी का अभ्यास किया।

टीम में बल्लेबाज यशोवर्धन सिंह, उपेंद्र यादव, शुभम चौबे, अरनव बालियान, अभिषेक गोस्वामी, शिवा सिंह ने जमकर नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने शुरुआत में गेंदों को संभलकर खेला, इसके बाद बड़े-बड़े शॉट लगाकर चौकों और छक्कों का अभ्यास किया। इसी प्रकार से गेंदबाजी में शिवम मावी, सुनील कुमार, अटल बिहारी बाजपेयी, रिषभ राजपूत ने भी नेट्स पर गेंदबाजी से अपनी लाइन और लेंथ को सही किया।

यह है काशी रुद्रास की टीम—कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, शिवा सिंह,अरनव बालियान, सुनील कुमार, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, उपेंद्र यादव, अभिषेक गोस्वामी,शुभम चौबे, उविश अहमद, अटल बिहारी बाजपेई, हर्ष, रिषभ राजपूत, शुभांशु सोनकर, सक्षम
राय, दीपांशु यादव, भव्य गोयल शामिल हैं।