Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : कराटे चैंपियनशिप में दिखेगा खिलाड़ियों का दम, महिलाओं को मिलेगा...

Kanpur : कराटे चैंपियनशिप में दिखेगा खिलाड़ियों का दम, महिलाओं को मिलेगा सम्मान

Kanpur । शोतोकान आकांक्षा कराटे क्लासेज ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 9वीं जय हिन्द कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 9 नवंबर को जरौली फेस-1 स्थिति बालाजी पैलेस में किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी अवसर पर संस्था की ओर से नारी शक्ति सम्मान समारोह भी होगा।

यह जानकारी संस्था के हेड ऑफ साकीयो इंडिया राज प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति जागरूकता अभियान से जुड़ी बर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही समाज की उन्नति में विशेष भूमिका निभाने वाली महिलाओं, बेटियों, बहनों, महिला कराटे खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। जिन्होंने कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर समाज में प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। इस अवसर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होंगे।कार्यक्रम के सहयोगी विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, फैमिली हॉस्पिटल के डॉ. अजीत सचान, डॉ. अजय सचान हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...