Kanpur । यूपी अंडर-19 टीम सत्र 2025-26 के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रायल के बाद अब श्रेष्ठ खिलाड़ियों की आठ टीम बनाकर ट्रायल मैच का आयोजन सोमवार से शुरु हुआ।
इसमें पहला ट्रायल मैच जाजमऊ स्थित एचएएल मैदान पर टीम ए और टीम बी के बीच खेला गया। इसमें टीम ए के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि टीम बी से स्पिनरों का दबदबा रहा। इस मैच में आदित्य, सम्राट सिंह,दिव्यांश साहू,आयुष पांडे ने बेहतरीन खेल दिखाकर आगे के लिए अपने दावा और मजबूत किया।
दूसरा ट्रायल मैच टीम सी और टीम डी के बीच एचएएच मैदान पर खेला जाएगा।जबकि,तीसरा मैच टीम ई और टीम एफ के बीच सप्रू मैदान पर खेला जाएगा। यह जानकारी केसीए के अवैतनिक सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।