Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : ग्रीन पार्क में खिलाड़ियों की चमक, जूडो-बैडमिंटन में बरसे स्वर्ण

Kanpur : ग्रीन पार्क में खिलाड़ियों की चमक, जूडो-बैडमिंटन में बरसे स्वर्ण

Kanpur । युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के अंतिम चरण में जूडो, कुश्ती व बैडमिंटन खेल स्पर्धा के मुकाबले हुए। इसके जूडो वर्ग में निखिल, मो. ओवैस, आयांशी, आर्या भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन स्पर्धा में सुरभि, राघव, अनुष्का, वेद, सक्षम व अनीश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए बैडमिंटन के सब जूनियर बालिका वर्ग में सुरभि पहले, रितिका दूसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में राघव को पहला स्थान मिला। जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का तथा बालक वर्ग में वेद ने दमदार स्मैश लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बैडमिंटन के युगल सब जूनियर बालक वर्ग में सक्षम साहू और अनीश की जोड़ी पहले स्थान पर रही।
कुश्ती स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में कृष्णा नगर, 51 किग्रा भार वर्ग में राजनगर, 70 किग्रा भार वर्ग में हार्दिक सोनकर ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जूडो स्पर्धा के 60 किग्रा भार वर्ग में निखिल, 58 किग्रा भार वर्ग में सहजीब, 62 किग्रा भार वर्ग में मो. औवेश ने स्वर्ण पदक जीता। सोमवार से तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...