Kanpur । अरमापुर स्थित मैदान में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आईएफआई) के पूर्व
अध्यक्ष व भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. सुरेश कलमाड़ी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर की ओर से
इस सभा में खिलाड़ियों, कोचों व पूर्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्व.कलमाड़ी का निधन 6 जनवरी को हुआ था। क्ताओं ने बताया कि स्व. कलमाड़ी ने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के लिए 75 प्रतिशत रेलवे
रियायत वाउचर जैसी महत्वपूर्ण सुविधा कराने में अहम भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को नमन किया।
संचालन सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने किया। इस दौरान जीके गुप्ता, डॉ. एनके पांडे, डॉ. कृपाल सिंह, संजय सिंह, दिनेश भदौरिया, अल्का पाठक, सौम्या अवस्थी, आनंद साह समेत अन्य सदस्यों ने
श्रद्धांजलि अर्पित की।


