Kanpur। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रहे सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के कैंप में यूपी के कई दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया। यूपी टीम के पूर्व कप्तान और सुपर जाइंट्स टीम में रहे करन शर्मा,दिल्ली टीम से खेले प्रियम गर्ग और स्पिनर जीशान अंसारी ने सबसे अधिक अभ्यास किया।
यूपी टीम ने वरिष्ठ खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे व मो.आमिर की देखरेख में शाम के सत्र में अभ्यास किया।ग्रीनपार्क और कमला क्लब में लगातार छह दिनों से कैंप चल रहा है। इसमें यूपी के करीब 28 से अधिक खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें उनके स्किल प्रदर्शन के साथ ही फिटनेस को देखा जा रहा है। वर्तमान में लोकल कोच के जरिए खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो रही है।
कैम्प में खिलाड़ियों की कमियों को वीडियो के जरिए बताया गया। दोपहर बाद हुई नेट प्रैक्टिस मे बॉलिंग और बैटिंग के साथ ही फील्डिंग की प्रैक्टिस कराई गई। यूपी के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीना बहाया। पूरा दिन खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कैंप चल रहा है। सीनियर खिलाड़ी भी जुड़ गए हैं। इस कैंप के माध्यम से ही आगामी रणजी टीम का चयन किया जाएगा।