Kanpur । गौरव मेमोरियल स्कूल बिठूर में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द फिट सिटी एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल किए। अकादमी की निदेशक सुनीता मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रबल प्रताप सिंह ने 78 किग्रा.भार वर्ग में स्वर्ण, प्रज्ञा दुबे ने 35 किग्रा. में कांस्य तथा अनन्या सिंह ने 48 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
इसके अलावा एकेडमी के चार रेफरी नितिन तिवारी, जय त्रिपाठी, वंश राव और अश्विन द्विवेदी ने भी प्रतियोगिता के संचालन में अहम भूमिका निभायी। उक्त प्रतियोगिता में एकेडमी से आयुष्मान ने कैडेट बॉयज तथा आध्या सिंह ने भी प्रतिभाग किया था। उन्होंने टीम मैनेजर दिव्यांश दुबे व विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
—