Kanpur । प्रयागराज स्थित ईगल आई स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के तत्वावधान में चौथी ओपन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में 4 से 6 अप्रैल तक हुई। इसमें शहर के सात शूटर्स ने 11 पदक अपने नाम किए।
चैंपियनशिप का शुभारंभ कैंट बोर्ड के सीईओ मो.समीर इस्लाम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसमें व्यक्तिगत स्पर्धा में अविरल निगम,तनिष्क श्रीवास्तव व श्रेया दीक्षित ने स्वर्ण पदक जीता। तो शुभम दीक्षित ने रजत पदक और रोहन ने कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। सीनियर वर्ग में अविरल,इमरान और शुभम ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में तनिष्क, रुद्र व रोहन ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
पदक विजेताओं को आयोजन विजय चंदेल, फारुख सिद्दीकी व प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने पदक देकर सम्मानित किया। यह जानकारी एकेडमी के कोच व सचिव अमर निगम ने दी।
उन्होंने बताया कि 13 से 16 अप्रैल तक जौनपुर में आयोजित होने वाली 24वीं प्री स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए इन विजेता खिलाड़ियों के साथ ही पहले हुए इवेंट के विजेता 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन सभी का लक्ष्य है कि आगामी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के दम पर पदक हासिल कर शहर और प्रदेश का नाम ऊंचा करें।