Kanpur । कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकाडमी व कास्को एंड फिटनेस के सहयोग से स्वरूप नगर स्थित अकादमी में सम्मान समारोह सोमवार को हुआ। इसमें बैडमिंटन खिलाड़ियों अदिति मिश्रा व वंश यादव को एक वर्ष भर की खेल सामग्री प्रदान की गई। सामग्री का मूल्य लगभग एक लाख रुपये है।
अकाडमी के अध्यक्ष डॉ. डीसी गुप्ता व कास्को फिटनेस एंड स्पोर्ट्स के एरिया मैनेजर सुभाष गौतम ने बताया कि बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। अकाडमी के चीफ हेड कोच सुशील गुप्ता ने कहा कि इस सहयोग से खिलाड़ियों के खेल में निखार आएगा और वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
इस मौके पर किरण त्रिपाठी, विपुल विक्रम सिंह, पार्थ त्रिपाठी, अक्षत सक्सैना, महर्ष गुप्ता, रंजन कुमार, सुरेंद्र यादव, आर.के. गुप्ता, संजय प्रजापति, अनुज गौतम, आयुष मिश्रा, गौरव सोनकर, अथर्व धीमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।