Kanpur । उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से आयोजित अंडर-19 ट्रायल मैच में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में छाप छोड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
एचएएल मैदान में हुए मुकाबले में युवराज सिंह, सक्षम कुशवाहा, दीपक पाल, राघव साहू, पृथ्वीराज, सत्यम सिंह, प्रशांत मिश्रा और आशुतोष तथा सप्रू मैदान में हुए मुकाबले में दिव्यांश दुबे, अस्मित दुबे, आयुष कुमार, अर्नव कुलकर्णी, लकी, वंश, अंकज, दिव्यांश ने छाप छोड़ी।