Kanpur । आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्ज हब (टीएसएच) में 13 व 14 सितम्बर को टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले खेले। इसमें पाँच वर्गों के विजेता को सम्मानित किया गया।
परिणाम-अंडर-17 गर्ल्स : अवंतिका (प्रथम), अनुष्का (द्वितीय), भाव्या सिंह व वेदित्य रावत (संयुक्त तृतीय)
अंडर-17 बॉयज़ : आशुतोष गुप्ता (प्रथम), दक्ष खंडेलवाल (द्वितीय), अर्णव आनंद व ओम तिवारी (संयुक्त तृतीय) पुरुष वर्ग में सत्याम गिरी गुप्ता (प्रथम), रिषभ सिंह (द्वितीय), शिवम पाल व सौरभ वकील (संयुक्त तृतीय)महिला वर्ग में वेदिका त्रिवेदी अरोड़ा (प्रथम), श्रुति मेहरोत्रा (द्वितीय), माला सिंह व अरुषि गर्ग टंडन (संयुक्त तृतीय)पुरूष 40 आयु वर्ग में राहुल गोयल (प्रथम),अखिल कानोडिया (द्वितीय), अमित थावर व राजेश सेठ (संयुक्त तृतीय)
इस मौके पर यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, टीएसएच निदेशक प्रनीत अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल ने विजेताओ को सम्मानित किया। इसमें प्रथम स्थान विजेता को 21,000, द्वितीय को ₹11,000 और तृतीय स्थान पाने वाले दो खिलाड़ियों को 5,100-5,100 रुपये दिए गए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सत्यम के. मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।