Kanpur । जयपुर स्थित एसएमएस इनडोर स्टेडियम में 18 से 23 जनवरी तक द्वितीय फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी। इसमें कानपुर के चयनित खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे।
बालिका अंडर-41 सब जूनियर वर्ग में तेजस्वी सिंह प्रतिभाग करेंगी। बालिका अंडर-49 जूनियर वर्ग में शालिनी सिंह, बालक अंडर-51 वर्ग में आर्यन सिंह, ओवर-78 किग्रा. वर्ग में प्रांजुल तिवारी, अंडर-78 वर्ग में कार्तिक चौरसिया प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं सीनियर वर्ग के अंडर-58 किग्रा. वर्ग में अंतरिक्ष वर्मा और अंडर-80 किग्रा. वर्ग में राजकुमार कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के कार्यवाहक सचिव सतीश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय मंच पर स्वयं को साबित करने का अहम अवसर है। इस मौके पर कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के सचिव तुषार साहनी, उपाध्यक्ष रोमी सिंह, कोषाध्यक्ष सविता सिंह, कोच अरविंद शर्मा, लाली यादव, उदय प्रताप, अनूप कुमार, शिवानी गौड़, दानिश खान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


