Kanpur। तेनशिनकान शोतोकान कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन आल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मोतीझील स्थित महर्षि वाल्मीकि उपवन में हुआ। सिंहान सुनील श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुई कराटे बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों ने खेल अनुशासन और कराटे कौशल का प्रदर्शन कर काबिलियत का परिचय दिया।
कराटे कोच शोभित पांडेय ने बताया कि यलो बेल्ट में वैष्णवी शर्मा, ट्यूलिप मिश्रा, अनिका शर्मा, जय आदित्य, राज वर्मा, अयांश शर्मा, नमन केसरवानी, अनिमेष सिंह, अनुष्का चौहान, सक्षम जायसवाल, श्रेष्ठ गोस्वामी, श्रेयांश पाल, आरेंज बेल्ट में मनन मिश्रा, ग्रीन बेल्ट में निखिल मिश्रा, ब्लू बेल्ट में विवान शर्मा और श्रेयांश, पर्पल बेल्ट में अर्णव पांडेय, ब्राउन बेल्ट में अर्पिता मिश्रा, एकांश मिश्रा उत्तीर्ण हुए।