Kanpur । बीसीसीआई की इस सीजन की पहली घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू हुआ। जिसमें सेंट्रल जोन ने पहले ही दिन साउथ जोन की पहली पारी 149 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं।
सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने मुख्य भूमिका निभायी। सारांश ने 49 रन देकर चार तथा कार्तिकेय ने 53 रन देकर चार विकेट लिए। सेंट्रल जोन की टीम में इस समय कानपुर के दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। हालांकि एशिया कप में शामिल कुलदीप यादव भी दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेले थे लेकिन अभी वह यूएई में अपना कहर बरपा रहे हैं।
कानपुर के कुमार कार्तिकेय इस समय मध्य प्रदेश से खेलते हैं। वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव रेलवे के खिलाड़ी हैं। उपेंद्र ने पिछले हफ्ते समाप्त हुई यूपी टी-20 लीग में अपनी छाप छोड़ी थी।
–