Kanpur । मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुई। अंतिम दिन बैडमिंटन, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अरुण पाठक ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल,रमेश यादव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

परिणाम–बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में ग्रीनपार्क स्टेडियम ए की टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम
बी की टीम को 6-4 से पराजित कर जीत दर्ज की।
बैडमिंटन के बालक एकल वर्ग में आयुष विजेता और हन्नान अली उपविजेता रहे,तो बालिका वर्ग
में शिवानी गुप्ता विजेता और प्रिषा तिवारी उपविजेता रहीं।

बालक डबल्स वर्ग में धीमान-अभिषेक विजेता और पंकज जोशी-यश अग्रवाल की जोड़ी उपविजेता
रही। तो बालिका वर्ग में शिवानी गुप्ता-प्रिषा तिवारी विजेता और अनया-रितिका उपविजेता रही।
एथलेटिक्स के 50मी. दौड़ अंडर-12 बालक वर्ग में अधिराज मजूमदार प्रथम,उनमुक्त ठाकुर द्वितीय व उज्जवल ठाकुर तृतीय रहे, तो बालिका वर्ग में अवि प्रथम, प्रेक्षा तिवारी द्वितीय और नमहा तृतीय रही।50मी. दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग में वीर रावत प्रथम और अर्जुन गुप्ता द्वितीय रहे,तो बालिका वर्ग में साक्षी सोनकर प्रथम,एकता सिंह द्वितीय और वरुनिका विजय तृतीय रहीं।