Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में सोमवार को पहले मैच में पिंकू एकेडमी ने जीडीएस एकेडमी को 181 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में कानपुर साउथ अकादमी ने ब्लू स्टार एकेडमी को 118 रन से करारी शिकस्त दी।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए पहले मैच में पिंकू एकेडमी ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें अथर्व कुमार ने नाबाद 108 रन की शतकीय पारी और उदयराज ने 91 रन की तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कन्हैया ने तीन, आर्यन यादव व रुद्र सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडीएस एकेडमी की पूरी टीम 24.1 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रुद्र सिंह ने सर्वाधिक 38 रन व आदित्य ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयु व अंश गौड़ ने तीन-तीन, ईशांत व उदयराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उदयराज को दिया गया।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में कानपुर साउथ एकेडमी ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाए। टीम की ओर से अर्पित राय ने 78, सार्थक राणा ने 30, तेजस वर्मा ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नैतिक निषाद व सार्थक त्रिपाठी ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू स्टार की पूरी टीम कानपुर साउथ एकेडमी की घातक गेंदबाजी के आगे 16.3 ओवर में मात्र 49 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम की ओर सेे कार्तिक गुप्ता ने 12 व नैतिक निषाद ने 11 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आदित्य श्रीवास्तव ने चार, यशस्वी यादव व विनम्र तिवारी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अर्पित राय को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


