Kanpur । स्वस्थ जीवनशैली की चाह सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं बल्कि छोटे शहरों की भी जरूरत है। पिलाटेस स्टूडियो कम समय में शरीर को फिट करेगा।यहां पर ‘री/फ़ॉर्म’ मशीन में सभी एक्सरसाइज हो सकेगी। गुरुवार को स्वरूप नगर में द पिलाटेस स्टूडियो की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन महापौर प्रमिला पांडे ने किया।
यहां फिटनेस प्रेमियों को न सिर्फ एक्सपर्ट सलाह मिलेगी बल्कि उनके लक्ष्य को तय समय पर हासिल करने में भी मदद की जाएगी। इसके लिए हर व्यक्ति को अलग-अलग फिटनेस ज़रूरतों के हिसाब से व्यक्तिगत ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।* द पिलाटेस स्टूडियो की को-फाउंडर नम्रता पुरोहित ने बताया कि फिटनेस का अर्थ लोगो के लिए जिम में जाकर वजन उठाने से है।
लेकिन सिर्फ वजन उठाने ही से कुछ नहीं है क्योंकि हर किसी का फिटनेस गोल अलग होता है। ऐसे में अलग अलग लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अलग अलग तरह की ट्रेनिंग और डाइट की जरूरत होती है। हम लोगों को यह एक्सपर्ट एडवाइस देने का कम करते हैं।उन्होंने कहा कि इस नए स्टूडियो में आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिलाटीस ट्रेनिंग उपलब्ध होगी।
यह लोगों को शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत बनाएगी। ‘री/फ़ॉर्म’ की फ्रेंचाइज़ी ओनर शेफाली खन्ना ने बताया कि हम चाहते हैं कि कानपुर के लोग सिर्फ फिट न हों, बल्कि अपने शरीर और जीवनशैली को लेकर जागरूक भी बनें। री/फ़ॉर्म ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ हर उम्र और हर शरीर के लिए फिटनेस का व्यक्तिगत समाधान मौजूद है।