Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड द्वारा अटल कप का तीसरा सीजन 27 और 28 नवंबर को कानपुर साउथ मैदान में खेला जायेगा।
दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में तीन राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की टीमें शामिल हैं। इन तीनों टीमों के मध्य त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेली जायेगी। जिसमें पहला मैच मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मध्य 27 को सुबह 9 बजे से तथा दूसरा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच दोपहर 12.30 बजे से होगा। 28 को सुबह 9 बजे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। टॉप-2 टीम के मध्य फाइनल मैच दोपहर 12.30 बजे से खेला जायेगा।