Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : समस्याओं को लेकर पनकी के लोगो ने केडीए उपाध्यक्ष कार्यालय...

Kanpur : समस्याओं को लेकर पनकी के लोगो ने केडीए उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर दिया धरना

Kanpur ।वार्ड 50 पनकी में सीवर समस्या और केडीए के अमीन रामलाल के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षद अनुप्रिया दुबे के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने केडीए में वीसी कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की।उपाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि रतनपुर सेक्टर 14 व डूडा कालोनी व गगागंज गाँव व गगागज कालोनी के०डी०ए० द्वारा ही बसाई गई स्कीम है लेकिन गंगागंज गाँव में के०डी०ए० द्वारा सीवर लाइन डाली गई और सेक्टर 14 में भी सीवर लाइन डाली गई। लेकिन 20 वर्षों के बाद भी क्षेत्र की सीवर समस्या से जनता परेशान है।

#kanpurके०डी०ए० द्वारा अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया। कई बार के०डी०ए० में पूरी क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याओं से आकर अवगत कराया लेकिन दो साल होने के बावजूद भी काम 1% भी नहीं बढ़ा। के०डी०ए० में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बगैर पैसे लिए कोई कर्मचारी काम नहीं करना चाहता। मा० उपाध्यक्ष को हर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन नीचे के कर्मचारियों द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया, सिर्फ खानापूरी करके काम को लटका दिया जाता है।

#kanpurकिसान अपनी जमीन नपवाने के लिए के०डी०ए० के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अमीन रामलाल द्वारा उपाध्यक्ष को भी गुमराह करके मामले को टाल दिया जाता है और जिस किसान से रामलाल मकान बनवाने के नाम पर पैसा ले लेता है उसकी जमीन बता देता है कि यह तुम्हारी जमीन है और एक लाख रूपये लेकर मकान बनवा दिया जाता है और बता दिया जाता है कि यह जमीन तुम्हारी है और जो पैसा नहीं देता उस मामले को लटका दिया जाता है।

वी०सी० के आदेशानुसार राजस्व विभाग द्वारा एस०डी०एम० के आदेश से एक टीम गठित की गई जमीन नापने के लिए लेकिन उस दिन भी रामलाल द्वारा मोबाइल स्विच ऑफ करके छु‌ट्टी पर चले गये। इसकी जाँच किसी उच्च अधिकारी से करा ली जाये कि रूपये लेकर रामलाल द्वारा मकान बनवाये जा रहे हैं।

, अवैध प्लाटिंग के नाम पर रामलाल द्वारा पैसा वसूला जा रहा है जो किसान पैसा दे देता है उसकी जमीन को वैद्य प्लाटिंग बताते हैं और जो पैसा नहीं देता उसकी के०डी०ए० की अतिक्रमण टीम ले जाकर प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया जाता है। मांग की गई कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करके इन समस्याओं का समाधान तथा रामलाल को किसी दूसरे क्षेत्र का अमीन बनाकर इनके भ्रष्टाचार की जॉच कराई जाए ।धरने में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अशोक दुबे,दीपू,पंकज,सीमा,शिवम्,शेखर,विवेक,राहुल तिवारी,राजेश,जय,उर्मिला,राजू शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...