Kanpur ।वार्ड 50 पनकी में सीवर समस्या और केडीए के अमीन रामलाल के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षद अनुप्रिया दुबे के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने केडीए में वीसी कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की।उपाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि रतनपुर सेक्टर 14 व डूडा कालोनी व गगागंज गाँव व गगागज कालोनी के०डी०ए० द्वारा ही बसाई गई स्कीम है लेकिन गंगागंज गाँव में के०डी०ए० द्वारा सीवर लाइन डाली गई और सेक्टर 14 में भी सीवर लाइन डाली गई। लेकिन 20 वर्षों के बाद भी क्षेत्र की सीवर समस्या से जनता परेशान है।
के०डी०ए० द्वारा अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया। कई बार के०डी०ए० में पूरी क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याओं से आकर अवगत कराया लेकिन दो साल होने के बावजूद भी काम 1% भी नहीं बढ़ा। के०डी०ए० में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बगैर पैसे लिए कोई कर्मचारी काम नहीं करना चाहता। मा० उपाध्यक्ष को हर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन नीचे के कर्मचारियों द्वारा कोई भी काम नहीं किया गया, सिर्फ खानापूरी करके काम को लटका दिया जाता है।
किसान अपनी जमीन नपवाने के लिए के०डी०ए० के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अमीन रामलाल द्वारा उपाध्यक्ष को भी गुमराह करके मामले को टाल दिया जाता है और जिस किसान से रामलाल मकान बनवाने के नाम पर पैसा ले लेता है उसकी जमीन बता देता है कि यह तुम्हारी जमीन है और एक लाख रूपये लेकर मकान बनवा दिया जाता है और बता दिया जाता है कि यह जमीन तुम्हारी है और जो पैसा नहीं देता उस मामले को लटका दिया जाता है।
वी०सी० के आदेशानुसार राजस्व विभाग द्वारा एस०डी०एम० के आदेश से एक टीम गठित की गई जमीन नापने के लिए लेकिन उस दिन भी रामलाल द्वारा मोबाइल स्विच ऑफ करके छुट्टी पर चले गये। इसकी जाँच किसी उच्च अधिकारी से करा ली जाये कि रूपये लेकर रामलाल द्वारा मकान बनवाये जा रहे हैं।
, अवैध प्लाटिंग के नाम पर रामलाल द्वारा पैसा वसूला जा रहा है जो किसान पैसा दे देता है उसकी जमीन को वैद्य प्लाटिंग बताते हैं और जो पैसा नहीं देता उसकी के०डी०ए० की अतिक्रमण टीम ले जाकर प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया जाता है। मांग की गई कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करके इन समस्याओं का समाधान तथा रामलाल को किसी दूसरे क्षेत्र का अमीन बनाकर इनके भ्रष्टाचार की जॉच कराई जाए ।धरने में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अशोक दुबे,दीपू,पंकज,सीमा,शिवम्,शेखर,विवेक,राहुल तिवारी,राजेश,जय,उर्मिला,राजू शामिल थे।


