Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : 12 अक्टूबर को होगी पीसीएस (प्री)-2025 की परीक्षा

Kanpur : 12 अक्टूबर को होगी पीसीएस (प्री)-2025 की परीक्षा

39 केंद्र पर होगी परीक्षा, 17688 अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा के दृष्टिगत 39 सेक्टर व 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक

Kanpur ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू, नकलविहीन एवं पारदर्शी संचालन को लेकर सोमवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह-केंद्र व्यवस्थापक और निगरानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को पूर्ण सुचिता, गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

#kanpurउन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए।डीएम ने कहा कि परीक्षा के तीन दिन पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने केंद्रों की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर लें और आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

सभी केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बिजली और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि परीक्षा की संवेदनशीलता और गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा, सतर्कता और तत्परता से करें, जिससे कानपुर नगर की परीक्षा व्यवस्था राज्य स्तर पर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुल 39 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी—प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक। सफल संचालन हेतु 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 39 सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अंतरिक्षक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

आयोग ने विवेक कुमार श्रीवास्तव, समन्वयक पर्यवेक्षक, को परीक्षा पर्यवेक्षण के लिए नामित किया है।बैठक में आयोग के प्रतिनिधि विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...