Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : अभिभावक बच्चों को संस्कारवान बनाएं व मोबाइल की संस्कृति से...

Kanpur : अभिभावक बच्चों को संस्कारवान बनाएं व मोबाइल की संस्कृति से रखें दूर :दिनेश शर्मा

बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज,में वार्षिकोत्सव पुनर्नवा-सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

Kanpur ।बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह की स्मृति में बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज,में वार्षिकोत्सव पुनर्नवा-सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री-उ0 प्र0, सांसद-राज्य सभा) ने कहा कि आज देश के बदलते परिवेश में संस्कारो की महती आवश्यकता है। हमारे संस्कार हमारी सनातन संस्कृति की पहचान रहे है

#kanpur

अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को संस्कारवान बनाएं व मोबाइल की संस्कृति से दूर रखें। बच्चों को महापुरुषों की कहानियाँ सुनाना चाहिए। बच्चों के सामने खुद संस्कावान बनकर संस्कारों का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। भारत की संस्कृति दर्शन है, पाश्चात्य संस्कृति प्रदर्शन है। बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति से बचाकर रखना होगा। बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन यह कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में नैतिकता को भी सिखाया जाता है। यहाँ के बच्चे गौरवशाली इतिहास बना रहे हैं।

#kanpurइस विद्यालय के बच्चों को देखने से यहाँ के संस्कारपूर्ण वातावरण ही झलक मिलती है।विशिष्ट अतिथि रमेश अवस्थी ने कहा कि बैरिस्टर साहब का जीवन समाज व शिक्षा के लिए समर्पित था।समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रम्हावर्त सनातन धर्म महामण्डल के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेन्द्रजीत सिंह ने की।विद्यालय के प्रबन्धक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शंकर बाजपेयी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

यू0 पी0 बार काउन्सिल के पूर्व चेयरमैन एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पं0 रमाकान्त मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य मंचासीन महानुभावों का परिचय श्रीमती नीतू सिंह ने कराया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना से हुआ।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भोजपुरी लोकगीत, पचरा लोकगीत, राजस्थानी लोकगीत, न्याय और निर्माण की देवी अहिल्याबाई पर आधारित कार्यक्रम, शक्ति पूजा नृत्य, कठपुतली लोकनृत्य, युग-युग के रक्षक भगवान विष्णु के दशावतार पर आधारित कार्यक्रम, संकल्प से सिद्धि विजन-2047 आदि प्रमुख थे।

इस अवसर पर श्रीराम जी (प्रान्त प्रचारक), भवानी भीख तिवारी, सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, सलिल विश्नोई, दीपू पान्डे, प्रकाश पाल,नन्दिता सिंह,वेणु रंजन भदौरिया,हरिभाऊ खाण्डेकर, सुरेन्द्र कक्कड़, कमल किशोर गुप्ता, संजीव पाठक, उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...