Thursday, April 24, 2025
HomeखेलKanpur : अनमोल रतन के शतक से पीएसी जीता

Kanpur : अनमोल रतन के शतक से पीएसी जीता

 आदर्श क्लब,खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी, कानपुर स्टारलेट,सदर्न क्लब ने भी जीते मैच
Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केडीएमए क्रिकेट लीग में अनमोल के शतक से पीएसी ने सोनेट क्लब को 153 रन से मात दी। दूसरे मैच में आदर्श क्लब ने साउथ जिमखाना को सात विकेट से हराया। तीसरे खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने कानपुर क्रिकेटर्स को तीन विकेट से पराजित किया।
चौथे मैच में कानपुर स्टारलेट ने स्टार क्लब को 52 रन से हराया। पांचवें मैच में सदर्न क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन को 12 रन से मात दी।पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में पीएसी ने 40 ओवर में 303 रन बनाए। इसमें अनमोल रतन मिश्रा ने 123 रन, अंकित यादव ने 73 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अवयक्त पाण्डे ने चार व अंश राय ने दो को आउट किया।
जवाब में सोनेट क्लब ने 32.5 ओवर में 150 रन बनाए। इसमें सुयश सिंह ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव तिवारी ने चार व आनंद दुबे ने तीन को आउट किया। कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मैच में साउथ जिमखाना ने 36.4 ओवर में 163 रन बनाए। इसमें रंधीर सिंह ने 83 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मृदुल सचान ने चार को आउट किया।
जवाब में आदर्श क्लब ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता। जीत में देवेश तिवारी ने 72 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिषेक सिंह ने एक को आउट किया। एचएएल मैदान पर तीसरे मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 33.4 ओवर में 139 रन बनाए। इसमें रिंकु ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अलमास शौकत ने पांच को आउट किया।
जवाब में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने 27.2 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीता। इसमें अलमास शौकत ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रवि सोनकर ने तीन को आउट किया। सप्रूू मैदान पर चौथे मैच में कानपुर स्टारलेट ने 29 ओवर में 138 रन बनाए। इसमें श्रेयांश सिंह ने 43 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में प्रिंस राठौर व भारत ने तीन-तीन को आउट किया।
जवाब में स्टार क्लब की पूरी टीम 16.2 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई। सागर सिंह ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में इमरान, सुरेंद्र व कृष ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आरपीसीए मैदान पर पांचवें मैच में सदर्न क्लब ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 196 रन बनाए।
इसमें शुभदीप ने 69 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमांशु, अभिजीत व शाश्वत शुक्ला ने दो-दो को आउट किया। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन 37.4 ओवर में 184 रन बनाए। इसमें आदित्य यादव ने 56 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अदिति अग्रवाल ने तीन, अक्षत व कृष्णा बाली ने दो-दो को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...