60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता के दिए गए प्रमाणपत्र
दिव्यांग महिला को मौके पर दिलाया गया कब्जा
Kanpur। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मर्चेंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए कुल 60 लाभार्थियों को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। समाधान दिवस में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों को सात दिवस के भीतर निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पक्षकारों को संतुष्ट करके ही किया जाए।कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का मौके पर समाधान हुआ। प्रार्थी दिनेश चन्द्र निवासी परमट द्वारा दिव्यांगजन पेंशन हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आय प्रमाण पत्र जारी किया गया।
प्रार्थिनी अख्तरी बेगम ने राशन कार्ड से तीन सदस्यों के नाम कटवाने का निवेदन किया था, जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर उनका प्रकरण तत्काल निस्तारित किया गया। प्रार्थिनी नीता निवासी बाकरगंज का नया राशन कार्ड जारी कराया गया, जबकि नसरीन वसीम निवासी बेगमपुरवा के राशन कार्ड में दो यूनिट की वृद्धि कर दी एक दिव्यांग महिला को मौके पर ही उसकी भूमि का कब्जा दिलाया गया।
जिससे उपस्थित लोगों में प्रशासनिक तत्परता का सकारात्मक संदेश गया।110 प्रकरणों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 22, डूडा, नगर निगम, केस्को और केडीए से आठ-आठ, बीएसए कार्यालय से तीन, डीएसओ से चार तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थे।इस अवसर पर सीडीओ दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह, सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।