Kanpur । चंद्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन इटावा जनपद में संचालित बाबा साहब डा० भीम राव अंबेडकर कृषि अभि० एवं प्रौ० महाविद्यालय में प्रवेश हेतु JEE MAINS 2025, CUET (UG)-2025 एवं इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान विषय में उत्तीर्ण (बिना प्रवेश परीक्षा दिए)
छात्र एवं छात्राएं UPTAC 2025 के पोर्टल पर दिनांक 07 एवं 08 सितम्बर 2025 को UPTAC 2025 (B.Tech Special round-2 counselling) के माध्यम से पंजीकरण करके महाविद्यालय में चल रहे कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शाखाओं में बी0टेक0 में प्रवेश लेकर अपना कैरियर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बना सकते हैं।
साथ ही इस महाविद्यालय में सभी पात्र छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त होती है एवं महाविद्यालय में एकल छात्रावास कक्ष भी उपलब्ध है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए डा० के के पटेल, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण 9336061361 पर संपर्क कर सकते है । यह जानकारी अधिष्ठाता डा० एन० के० शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई है ।