Kanpur । पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सक्रिय हो रही है। इसी कड़ी में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रतनलाल नगर में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक मनीष कुमार ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का सुराग पाया। इसके बाद गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी अंश को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अंश के पास से 25 डिब्बे सिगरेट (विभिन्न ब्रांड), एक पैकेट एसएनके पान मसाला, एक पैकेट एस-7 तंबाकू और 5330 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवा सिंह और उप निरीक्षक रवीष सिंह ने कार्रवाई में सहयोग किया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


