Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रीनपार्क में,सांसद और सेना के बीच...

Kanpur : ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रीनपार्क में,सांसद और सेना के बीच टी -20 महासंग्राम 29 जून को

Kanpur । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित एक क्रिकेट मैच
सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच 29 जून को ग्रीनपार्क में होगा। यह जानकारी मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई प्रेसवार्ता में सांसद रमेश अवस्थी ने दी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि यह मुकाबला 20-20 ओवर का होगा। सांसद इलेवन टीम की कप्तानी दिल्ली के सांसद व गायक मनोज तिवारी करेंगे। जबकि सेना इलेवन टीम की कमान ​ब्रिगेडियर सरवन हसन के हाथों रहेगी।

 

 

 

 

ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस मैच के लिए 20 हजार पासों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। मैच वाले दिन सी-बालकनी को बंद रखा जाएगा,क्योंकि इस बालकनी में कई स्थान जर्जर है। सुरक्षा की दृ​ष्टि से इसको बंद रखा जाएगा।राम आयेंगे, अंगना सजाऊंगी गीत की होगी प्रस्तुति सांसद ने बताया कि मैच से पहले एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

 

 

 

 

‘राम आयेंगे, अंगना सजायेंगे’ फेम गायिका स्वाति मिश्रा दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा मशहूर
कवयित्री कविता तिवारी काव्य पाठ के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगी। साथ ही सेना के दो बैण्ड अपनी प्रस्तुतियों को पेश करेंगे।

 

 

 

रक्षा राज्य मंत्री करेंगे सिंदूर कप का उद्घाटन

 

सांसद ने बताया कि मुख्य अति​थि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सिंदूर कप क्रिकेट मैच का उद्घाटन करेंगे। 29 जून को दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश शाम चार बजे से प्रारंभ होगा।पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद मैच का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
करेंगे। सांसद एकादश टीम में खेलने के लिए सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

 

 

 

 

प्रेस वार्ता में ग्रीनपार्क की आरएसओ भानू प्रसाद व एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार भी मौजूद थे।
18 महीने दीजिए, ग्रीनपार्क का होगा कायाकल्प
प्रेसवार्ता के दौरान ग्रीनपार्क में ड्रेनेस सिस्टम और डबल स्टोरी निर्माण के सवाल पर सांसद ने कहा कि ग्रीनपार्क में दोनों कामों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

 

 

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाली क्रिकेट सीरीज के बाद ग्रीनपार्क का कायाकल्प प्रारंभ किया जाएगा। 18 महीने दीजिए, ड्रेनेज सिस्टम से लेकर दर्शक क्षमता वृद्धि आदि के कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...