Kanpur ।विश्व हिंदू परिषद के द्वारा परंपरानुसार इस वर्ष भी पितृ विसर्जनी अमावस्या के अवसर पर सरसैया घाट पर तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया पंडित गोपाल तिवारी के निर्देशन में सम्पन्नं हुए कार्यक्रम में संघ संस्थापक पूज्य डॉ. हेडगेवार जी, स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक, पुलिसकर्मी, श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के बलिदानी तथा पाकिस्तान-बांग्लादेश सहित विश्व के विभिन्न भागों में हताहत हुए हिंदू हुतात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश शर्मा (पूर्व राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल),रवि वर्मा ‘संत जी’ (समरसता प्रमुख), मुकेश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष, विहिप कानपुर उत्तर), कालीचरण (जिला सह मंत्री), सचिन (जिला सह संपर्क प्रमुख) सहित दीपक शर्मा, आदित्य, मुकेश राजपूत, मोहित, शुभ तिवारी, कृष्णमोहन, नैमिष, ओमकार, अनूप, राजू शर्मा व अन्य कार्यकर्ता गण।कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने धर्म, संस्कृति एवं राष्ट्र रक्षा हेतु अपने प्राण अर्पित करने वाले महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।


