Kanpur । राधा अष्टमी के पावन अवसर पर जे. के. मंदिर में आज भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सायं 5:00 बजे राधा रानी जी की भव्य सवारी निकाली गयी। विधिवत पूजन के पश्चात मंदिर गुरुकुल के शिक्षार्थियों ने वेद मन्त्रों की स्तुतियाँ गाते हुए, शंखध्वनि के साथ राधारानी जी को सुन्दर फूलों से सजे भव्य रथ में विराजित किया। वेद मन्त्रों, भक्तिपूर्ण भजनों के मधुर संगीत और जयकारों के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ।
मंदिर से जुड़े सेवकों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक जयकारों के साथ रथ को खींचकर यात्रा को संपन्न किया। विशेष पारम्परिक परिधान धारण किए गायत्री परिवार की महिला कार्यकर्ताओं ने सिर पर कलश लिए इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को और भी भव्य बना दिया।
भव्य रथ में विराजमान राधारानी जी के दिव्य दर्शन एवं आशीर्वाद हेतु हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पधारे। यात्रा के समय तेज वर्षा होने पर भी भक्तों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ और सभी ने भक्तिभाव से रथयात्रा को संपन्न किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से राधारानी जी को 21 तरह के भोग अर्पित किए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल, मिठाइयाँ और प्रसाद सम्मिलित होंगे। यह भोग भक्तों के लिए राधा अष्टमी महोत्सव का विशेष आकर्षण रहा।