Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ पर यूपी एयर स्क्वाड्रन...

Kanpur : भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ पर यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा साइकिल रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 

कानपुर, 14 अक्तूबर – भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर  यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कानपुर द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वायु सेना की गौरवशाली परंपरा को सम्मानित करना तथा युवाओं में देशभक्ति, शारीरिक फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

#kanpur

कार्यक्रम की शुरुआत प्रशंसा एवं शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें कैडेट्स ने राष्ट्रीय सेवा की शपथ ली। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कैडेट्स एवं स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इसके पश्चात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विशेष रूप से एक प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति (स्किट) आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रसेवा का संदेश दिया गया।

#kanpur

मुख्य आकर्षण रहा 20 किलोमीटर की साइकिल रैली, जिसे विंग कमांडर राहुल पांडे, कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर द्वारा यूनिट मुख्यालय, सुभाष रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नाना राव घाट होते हुए पुनः मुख्यालय पर समाप्त हुई। इसमें डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न संस्थानों के लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैडेट्स ने “Touch the Sky with Glory” थीम पर आधारित बैनर व स्लोगन के माध्यम से भारतीय वायु सेना की भावना एवं राष्ट्रीय गौरव का संदेश आमजन तक पहुँचाया।

कार्यक्रमों का सफल संचालन मास्टर वॉरंट ऑफिसर एस. के. मिश्रा एवं जूनियर वॉरंट ऑफिसर मनोज चक्रवर्ती के नेतृत्व में हुआ। आयोजन में एएनओ/सीटीओ सत्येन्द्र सिंह यादव, खेल प्रशिक्षक, सिविल स्टाफ, सीडब्ल्यूओ सुयश व अन्य कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...