Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : राष्ट्रपिता की 156वी जयंती पर नगर निगम ने शुरू किया156...

Kanpur : राष्ट्रपिता की 156वी जयंती पर नगर निगम ने शुरू किया156 घंटे का अनवरत महा-अखण्ड सफाई अभियान

जंगली देवी मंदिर से महापौर ने झाड़ू लगाकर अभियान का किया शुभारंभ

Kanpur ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वी ंजयन्ती के अवसर पर नगर निगम के द्वारा 156 घंटे का अनवरत महा-अखण्ड सफाई अभियान का शुभारम्भ महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने मॉ जंगली देवी मन्दिर किदवईनगर से किया। यह महा अखण्ड सफाई अभियान का 02 अक्टूबर को 8.00 बजे प्रातः नगर निगम प्रांगण मोतीझील में समापन होगा।

#kanpurमहात्मा गाधी जी की 156 वी जयन्ती के अवसर पर 156 धन्टे अनवरत चलने वालें अखण्ड महा-अभियान का रूट चार्ट मॉ जगली देवी मन्दिर किदवईनगर से किदवईनगर चौराहा होते हुये शनिदेव मन्दिर से रिजर्व बैक एल0आई0सी0 बिल्डिग के0 ब्लाक चौराहा ,रिजर्व बैक एल0आई0सी0 बिल्डिग के0 ब्लाक चौराहा से नौबस्ता मॉरग मण्डी चौराहा से डबल पैट्रोल पम्प होते हुये गौशाला चौराहा, गौशाला चौराहा से दीप टाकिज तिराहा से सचान चौराहा,दीप टाकिज से नन्द लाल चौराहा से मोहन विद्या मन्दिर मोहन विद्या मन्दिर से चाचा नेहरू स्कूल होते हुये सी0टी0आई0 फल मण्डी होते हुये लेबर कालोनी से नीचे पुराने पुल गोविन्दनगर होते हुये, गेविनदनगर नये पुल के नीचे से गोविन्दनगर पुराना पुल होते हुये फजलगंज चौराहा, फजलगंज चौराहा से जरीब चौकी क्रासिंग तक से दूसरी पटरी जरीब चौकी क्रांिसग से फजलगंज चौराहा फजलगंज चौराहा से जे0के0 मन्दिर होते हुये काकादेव थाना के सामने से होते हुये देवकी चौराहा,देवकी चौराहा से छपेडा पुलिया होते हुये 09 नम्बर क्रासिंग, जी0टी0 रोड गुरूदेव पैलेस मैट्रो स्टेषन,गुरूदेव पैलेस मैट्रोल स्टेषन से यू0 टर्न लेते हुये जुगलदेवी स्कूल होते हुये अमरूद मण्डी नबावगंज,अम्बरूद मण्डी नबावगंज से चिडियाधर होते हुये एस0डी0 कालेज के सामने से थाना नबावगंज से कम्पनी बाग चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा से राजीव पैट्रोल पम्प, राजीव पैट्रोल पम्प से सागर बिला होते हुये वी0आई0पी0 रोड पर नवषिल सदन के पास वी0आई0पी.0 रीोड नवशिल सदन से भैराधााट ट्रान्सफर स्टेषन,भैरोधाट ट्रान्सफर स्टेषन से ग्रीन पार्क चौराहा ,ग्रीन पार्क चौराहा से सरसैया धाट होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय से चेतना चौराहा होते हुये इनकम टैक्स रोड से मेधदूत चौराहा,मेधदूत चौराहा से होते हुयेे फूलबाग चौराहा से एल0आई0सी0 चौराहा होते हुये सेन बालिका इण्टर कालेज से पनचक्की चौराहा से नरौना चौराहा से एक्सप्रेस रोड रैन बसेरा एक्सप्रेस रोड रैन बसेरा से घन्टा घर चौराहा होकर बॉदषाही नाका होते हुये मूलगंज चौराहा, मूलगंज चौराहा से होते हुये मेस्टन रोड से होकर कोतवाली चौराहा से पुस्तक मार्केट से सदभावना चौकी होते हुये नयी सडक से मूलगंज ,मूलगंज चौराहा से होकर लालता प्रसाद चौराहा होते हुये लाटूष रोड से बॉसमण्डी चौराहा होते हुये माल रोड से धन्टाघर चौराहा से टाटामिल चौराहा तक टाटामिल चौराहा से मनोज इण्टरनेषनल,मनोज इण्टरनंषनज सं रामादेवी चौराहा,रामा देवी चौराहा से जे0के0 चौराहा होते हुये विष्वकर्मा द्वार विश्वकर्मा द्वार से रैड टेप षोरूम होते हुये के0डी0एस0 चौराहा होते हुये षिवकटरा रोड होते हुये जी0टी0 रोड,जी0टी0 रोड कृश्णनगर रोड गेट से टाटा मिल होते हुये जरीब चौकी चौराहा, जरीब चौकी चौराहा से संगीत टाकिज से लेनिन पार्क,गोपाल टाकिज सीसामऊ बाजार से हेाते हुये श्री बाला जी चौराहा से केसा चौराहा, सरबन टेन्ट हाउस से फातिमा स्कूल से गुरू गोविनद द्वार चौराहा से नगर निगम प्रांगण मोतीझील में 2 अक्टूबर को 8.00 बजे प्रातः समापन होगा।

इस अवसर पर जगदीश यादव, अपर नगर आयुक्त(द्वितीय),डा0 मनमोहन आर्या मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी जोन-3, समस्त जोनल स्वच्छता अधिकारी,मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक,सफाई एवं खादय निरीक्षक, श्री रफजुल रहमान डिपो इंचार्ज एवं सफाई नायक/पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...