Kanpur ।भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पार्टी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगी। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहरवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के खातिर सांसद रमेश अवस्थी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह आयोजित करेगी।
मंगलवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने जिला पदाधिकारियों, दक्षिण क्षेत्र के पार्षदों, मण्डल अध्यक्षों एवं एलिम्को के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूप रेखा तैयार की। शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, लेकर साइड नंबर वन में मातादीन पेट्रोल पम्प पहुंचना होगा।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पंजीकरण शिविर का उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी के मुताबिक बुधवार को दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के आवास किदवई नगर, साइड नंबर वन में मातादीन पेट्रोल पम्प एवं गुरुवार को छावनी विधानसभा में श्याम नगर में पार्षद निर्देश सिंह चौहान के कार्यालय और रेलबाजार मैदान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांग उपकरण पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।
यहां एलिम्को के अधिकारी प्रातः साढ़े नौ बजे से सायं पांच बजे तक पंजीकरण करेंगे।प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव ,गणेश शुक्ला, जसविंदर सिंह, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, पीयूष सिंह, राजन चौहान, संजय कटियार, अनुराग शुक्ला, वीरेंद्र दिवाकर, बिट्टू परिहार, विनीत दुबे, पार्षद डॉ अखिलेश बाजपेई, गिरीश बाजपेई, विद्या वर्मा , निक्कू तिवारी, आलोक वर्मा, एलिम्को के उप महाप्रबंधक एस के त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।