Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल को नमन,...

Kanpur : राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल को नमन, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली गई शपथ

Kanpur ।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकता की शपथ ली।

#kanpurइसी क्रम में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा सरदार पटेल के जीवन, उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।डीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण से लेकर सिविल प्रशासन की मजबूत नींव रखी। उनका अनुशासन और कठोर निर्णय लेने का साहस आज भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम सब उसी प्रशासनिक परंपरा का हिस्सा हैं।

इसलिए अपने कार्यों में ईमानदारी, समयपालन और पारदर्शिता बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में एडीएम नगर डॉ. राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ विवेक चतुर्वेदी, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...