Tuesday, April 8, 2025
HomeकानपुरKanpur : भाजपा स्थापना दिवस पर गली मोहल्ले से निकाली जाएगी शोभा...

Kanpur : भाजपा स्थापना दिवस पर गली मोहल्ले से निकाली जाएगी शोभा यात्रा

Kanpur । केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी कार्यक्रमों के बारे में बैठक हुई।
मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय को फूलों की साज सज्जा के साथ साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।

#kanpur

सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वजारोहण करेंगे और अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बीजेपी विकसित भारत पर पोस्ट करेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा की 45 वर्षों की सफल यात्रा की प्रदर्शनी पार्टी कार्यालय में लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमो में बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होंगे।

7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सांसद, विधायक, एमएलसी सहित सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय एवं जिला के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव व बूथों पर किसी मोहल्ले या बस्तियों में बूथों पर चौपाल लगाएंगे।

वहीं बूथ समिति की बैठक करेंगे और लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और बूथों पर गली मोहल्ले में भाजपा का झंडा लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पार्टी के वरिष्ठों, आपातकाल/लोकतंत्र सेनानी व राम मंदिर आन्दोलन के समय जेल गए कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। बूथों पर मंदिर, अस्पताल, विद्यालयों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय अन्य सरकारी कार्यालयों का दौरा करेंगे।
प्रमुख रूप से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी ,जसविंदर सिंह, अर्जुन बेरिया, राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, संजय कटियार,प्रकाश वीर आर्य, राजन चौहान, शिवपूजन सविता, वंदना गुप्ता, अर्चना आर्या, अनुराग शुक्ला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...