Kanpur । मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएएस गुरुकुुलम स्कूल में केएसएस अंतर विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल राउंड के साथ पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। बालिका एकल वर्ग के फाइनल में श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ मनबोधन प्रसाद पब्लिक स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल रतनलालनगर को 21-3 से पराजित कर विजेता बना।
वहीं दून इंटरनेशनल उपविजेता रहा। वहीं, युगल वर्ग में श्री ओमरवैश्य विद्यापीठ मनबोधन प्रसाद पब्लिक स्कूल ने दून पब्लिक स्कूल रतनलालनगर 21-11 से पराजित किया। बालक एकल वर्ग के फाइनल में स्कॉलर मिशन स्कूल ने एलेनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी को 30-14 से मात देकर खिताब जीता।
विजेता टीमों को सीएचएस गुरुकुलम स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति विज और सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल गीता यादव ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सपना चौहान, आशी कुमार गौड़, सुशील प्रजापति, अंशिका मिश्रा, अमर, प्रगति पांडे, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।