Kanpur । 69वीं जनपद स्तरीय (यूपी बोर्ड) तीरंदाजी प्रतियोगिता बुधवार को फूलबाग स्थित ओईएफ इंटर कॉलेज में हुई। इसमें दस विद्यालयों के 88 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें ओईएफ इंटर कॉलेज फूलबाग चैंपियन बना, तो दूसरा स्थान एनएलके स्कूल जवाहर नगर और तीसरा स्थान जीजीआईसी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज ने अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओईएफ इंटर कालेज के प्रिंसिपल मोहित दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड और कंपाउंड राउंड के अंडर-14, 17 और 19 बालक और बालिका वर्ग में हिस्सा लिया। संयोजक मोहित दुबे ने बताया चैंपियनशिप से चयनित खिलाड़ी 17 से 19 अगस्त तक नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, चंदौली (वाराणसी ) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस मौके पर कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, बबीता यादव, वैभव गौर, अनुराग मिश्रा, आयोजन सचिव एसके तिवारी, ललित यादव, नितिन गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, साहिल गुप्ता, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।