Kanpur । भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया ए टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी। 30 सितंबर और तीन तथा पांच अक्टूबर को होने वाले वनडे मैच डे-प्रारूप में खेले जाएंगे। तीनों एकदिवसीय मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी वेबसाइट पर भारत ए के साथ होने वाले मैच का समय जारी कर दिया है। मैच के समय को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।भारत और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच 16 से 19 सितंबर और 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे,।
जबकि 30 सितंबर, तीन अक्टूबर और पांच अक्टूबर को तीन वनडे मैच होंगे। इसके लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है कि यूपीसीए अगस्त के अंतिम सप्ताह तक वेन्यू डायरेक्टर और मैच आयोजन समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा कर देगा।
मेहमान आस्ट्रेलिया ए की टीम 26 सितंबर को लखनऊ में मैच के बाद 27 को शहर आ जाएगी। 28 और 29 को अभ्यास कर मेजबान और मेहमान टीम तैयारियों को पुख्ता करेगी और 30 सितंबर को पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।