– विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी अपनी शुभकामनाएं
Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पीपीएन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका वैष्णवी श्रीवास्तव का चयन 77वें गणतंत्र दिवस परेड के लिये हुआ है। 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में यह एनएसएस के मार्चिंग दस्ते में शामिल होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने चयनित वैष्णवी श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक सदैव अपनी मेहनत और इमानदारी से प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहें। उत्कृष्ट चयन हेतु विवि के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी,राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।


