Kanpur । मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में एनपीएल सीजन-3 के पहले मैच में एनआरआई वॉरियर्स ने डेन मायरा मारवल को छह विकेट से मात दी। दूसरे मैच में वेयरहब वॉरियर्स ने बिल्स कैपिटल्स इलेवन को पांच विकेट से हराया।
एनआरआई सिटी स्थित मैदान पर पहलेे मैच में डेन मायरा मारवल ने 20 ओवर में दो विकेट पर 345 रन बनाए। इसमें रचित जैसवाल ने 161 रन, कार्तिकेय शुक्ला ने 87 व आरजी ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में बालकृष्ण, स्नेह ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में एनआरआई वॉरियर्स ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में आदि जैन ने 105 और बालकृष्ण ने 102 रन व रोहित जैन ने 68 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में रचित ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच बालकृष्ण को चुना गया। दूसरे मैच में बिल्स कैपिटल्स इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 287 रन बनाए। इसमें अमोल कपूर ने 114 रन व दिलीप मल्होत्रा ने 111 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में रोहन अग्रवाल ने तीन, तिलक सक्सेना ने दो को आउट किया।
जवाब में वेयरहब वॉरियर्स ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 292 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रोहन अग्रवाल ने 163 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अनुराग शुक्ला ने तीन, अमोल कपूर ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच रोहन अग्रवाल को चुना गया।